घाटशिला के वरिष्ठ झामुमो नेता सह समाजसेवी जगदीश भकत को घाटशिला विधानसभा के विधायक रामदास सोरेन ने अपना अधिकृत प्रतिनिधि नियुक्त किया है . विधायक की ओर से इस आशय का एक पत्र भी जारी किया गया है . विधायक की अनुपस्थिति में प्रशासन एवं अन्य विभागों के साथ विकास के सम्बन्ध में होने वाली बैठकों में अब वे उनकी बातो को रखेंगे .
ज्ञात हो की जगदीश भकत काफी लम्बे समय से झामुमो से जुड़े रहे हैं और घाटशिला क्षेत्र में इनकी काफी गहरी पकड़ भी है . वे पूर्व में घाटशिला प्रखंड के उप प्रमुख भी रह चुके हैं .
अपनी नियुक्ति के बाद जगदीश भकत ने कहा की पूर्व की भांति जनता की सेवा जारी रहेगी बल्कि अब और बेहतर ढंग से जन सेवा करने का मौका मिलेगा . उन्होंने कहा की घाटशिला विधानसभा के विकास का जो विजन विधायक रामदास सोरेन लेकर चल रहे हैं उसे हर हाल में पूरा किया जायगा . क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए हमारे दरवाजे चौबीस घंटे खुले हैं .
जगदीश भकत के विधायक प्रतिनिधि नियुक्त होने से क्षेत्र की जनता में ख़ुशी की लहर है .