K. Durga Rao
चांडिल: मारवाड़ी युवा मंच चांडिल शाखा द्वारा गुरूवार को राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत चांडिल मुख्य बाजार मे पनशाला की शुरुआत की गई। पनशाला का उद्घाटन चांडिल मठ के महंत इंद्रानन्द सरस्वती ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर महंत ने कहा कि गर्मी के मौसम में लोगों को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का काम है। मारवाड़ी युवा मंच चांडिल शाखा की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की युवा मंच हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाता है, जो प्रशंसनीय है। वहीं समाजसेवी राकेश वर्मा ने कहा की युवा मंच हमेशा से ही समाज हित मे काम करता है, इसी कड़ी में आज और एक अध्याय जुड़ गया। गर्मी के मौसम में राहगीरों को ठंडा पानी मिलने से उन्हें काफी राहत मिलेगी।
युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि युवा मंच हमेशा से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों मे बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभाता है। आज के दिनों में पड़नी वाली भीषण गर्मी में जल सेवा ही सर्वश्रेष्ठ सेवा है। युवा मंच के राष्ट्रीय प्रकल्प अमृत धारा के तहत सामूहिक जल सेवा की शुरुआत की गई है। कहा कि आने वाले दिनों में चांडिल मुख्य बाजार के विभिन्न स्थानों में जलसेवा हेतु पनशाला स्थापित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य रुप से समाजसेवी कुसुम खेतान, शिव भगवान चौधरी, मुखिया मनोहर सिंह सरदार, श्याम कला भवन के सह संयोजक दुर्गा चौधरी, उपाध्यक्ष राजीव साव, सचिव गौरव बगड़िया, कृष्णकांत चौधरी, पप्पु सुल्तानिया, वंशी कुंडू, रोहित चौधरी, अश्विनी शर्मा, नीलकमल पसारी, अरुण सिंह सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।