Mohit Kumar
दुमका : दुमका पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गोपीकांदर थाना क्षेत्र से तीन देशी कट्टा के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है।सभी अपराधियों को बड़ापाथर के पास से गिरफ्तार किया गया है।
एसडीपीओ विजय कुमार महतो ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बड़ापथर गांव स्थित जाहेर थान के पास पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी गोपीकांदर थाना क्षेत्र के हैं। गिरफ्तार अपराधियों में कारुडीह गांव के प्रदीप मुर्मू, बडापथर गांव का संजीत मुर्मू और दिलीप मुर्मू शामिल है। सभी के पास से तीन अवैध देशी कट्टा के साथ 17 डेस्कटॉप, 16 पीस माउस, तीन पीस सीसीटीवी कैमरा, 13 पीस बोर्ड, 16 पीस हेडफ़ोन समेत चोरी के अन्य समान बरामद किए गए हैं।
बताते हैं कि उन्होंने उत्क्रमित उच्च विद्यालय कारूडीह से इन सामानों की चोरी की थी। इस छापेमारी में थाना प्रभारी रंजीत मंडल, एसआई भरत भूषण सिंह सहित पुलिस बल शामिल थे।