जमशेदपुर: बागबेड़ा में घटना को अंजाम देने से पूर्व ही जिला पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है।
इस मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया कि बीते दिनों गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी बागबेड़ा थानांतर्गत महुआ गली, केंद्रीय विद्यालय के समीप अपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए जुटे हैं। इसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर छापेमारी की। मौके पर मौजूद अजय वाल्मीकि, विजय मुखी और बजरंगी झा पुलिस को देख कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ा।
उनकी तलाशी लेने पर दो देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि अजय वाल्मीकि का दोस्त दिल्ली में रहता है। वह अपने महिला मित्र से मिलने जमशेदपुर आना जाना करता है। इसे लेकर चले आ रहे विवाद को लेकर अजय ने अपने साथियों के साथ हत्या की योजना बनाई थी, लेकिन घटना को अंजाम देने से पूर्व ही तीनो पुलिस के हत्थे चढ़ गए। गिरफ्तार विजय मुखी पूर्व में भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने तीनों से आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।