K. Durga Rao
गम्हरिया : गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में श्रमिक दिवस के मौके पर स्कूल के सहायक कर्मचारियों के सम्मान में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें फादर प्रिंसिपल एवं ब्रदर अमलराज के द्वारा सम्मानस्वरुप उपहार भेंट किया गया। अपने संबोधन में ब्रदर अमलराज ने उनके उज्ज्वल एवं स्वस्थ भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उनकी मेहनत, ईमानदारी एवं निष्ठा का कोई मोल नहीं है। स्कूल के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन ने सभी दीदी एवं भैया को शुभकामना देते हुए कहा कि उनके योगदान की जितनी सराहना की जाए कम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के स्टाफ क्लब सदस्यों का अहम योगदान रहा।