जमशेदपुरः सीआईआई (CII) द्वारा यंग इंडियंस (YI) जमशेदपुर चैप्टर के सहयोग से गोलुमरी गोल्फ कोर्स में सीआईआई झारखंड गोल्फ कप 2024 का आयोजन किया गया। इस उद्घाटन झारखंड गोल्फ कप में 100 से अधिक गोल्फ खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया। इसमें वाईआई जमशेदपुर ने महिला वर्ग में बेहतर प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। वाईआई जमशेदपुर की पी विभूति अडेसरा ने 38 अंक हासिल कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम करते हुए बेस्ट ग्रॉस महिला का खिताब जीता। इसी तरह ग्रॉस 29 अंक और नेट 35 अंकों के साथ निखिल अडेसरा ने जेंटलमैन कैटेगरी में बेस्ट ग्रॉस का पुरस्कार हासिल किया।
सीआईआई उद्घाटन गोल्फ टूर्नामेंट 2024 में अन्य खिलाड़ियों ने भी बेहतर परफॉर्म करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया। इनमें बेस्ट नेट में जेंटलमैन सीआईआई झारखंड स्टेट काउंसिल के वाइस चेयरमैन रंजोत सिंह विजेता रहे तो जीतू गर्ग को उप विजेता का खिताब मिला। इसी तरह महिला कैटेगरी में पी विभूति विजेता और सुजाता सचदेव उपविजेता रही। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार वितरण के दौरान झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरुण एक्का और सीआईआई झारखंड स्टेट काउंसिल के चेयरमैन उज्ज्वल चक्रवर्ती उपस्थित थे।