बिहार के पटना जिले के पाटलिपुत्र स्टेडियम में चल रहे 68 वीं जूनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप में झारखंड की टीम भी शामिल हो रही है। आज 12 मार्च को झारखंड बनाम N C R के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें झारखंड ने जीत दर्ज की। दोनों ही टीम के बीच मुकाबला काफी टक्कर का था। तीन सेट के मुकबले में पहले मैच में N C R बॉल बैडमिंटन टीम ने प्रथम सेट में झारखंड टीम को 35-28 से हराया और उसके बाद झारखंड की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए दूसरे सेट में 35-27 एवं तीसरे सेट में 35-25 से N C R बॉल बैडमिंटन को हराकर जीत दर्ज की। दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश की टीम से झारखंड बॉल बैडमिंटन को वॉक ओवर मिला।
झारखंड टीम में शामिल खिलाड़ियों में प्रिंस कुमार ठाकुर (कप्तान), सुमित, विनय शाह, अभिषेक पात्रो, सागर कुमार शाह, हरीश दास और क्रिश कुमार हैं। इनके अलावा मैनेजर डीएसबी राव और कोच उत्तम कुमार नाथ हैं। यह जानकारी अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं खेल प्रमोटर बिरेंद्र कुमार मिश्रा (राजवीर मिश्रा) ने दी।