यूसिल के प्रसाशनिक विभाग में वरीय सहायक के पद पर कार्यरत काशीनाथ चौधरी के पुत्र रौनक प्रियम चौधरी ने देश भर में आयोजित राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा नीट – 2022 में 649 अंक अर्जित कर 4725 वां रैंक हासिल किया है l रौनक परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय तुरामडीह में दसवीं तक पढ़े इसके बाद उन्होंने इंटरमीडिएट के लिए डी0 ए० वी० स्कूल बिष्टुपुर में दाखिला लिया l
रौनक के पिता काशीनाथ चौधरी ने बताया कि रौनक के बड़े भाई ऋषि ने भी वर्ष 2017 में मेडिकल प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण किया था जो अभी रिम्स, रांची में एम0बी0बी0एस0 की पढ़ाई पूरी कर इंटर्नशिप कर रहा है। दोनों बेटों की पढ़ाई परमाणु उर्जा केन्द्रीय विद्यालय तुरामडीह में कक्षा दसवीं तक हुई और उसके बाद दोनों ने डी0 ए० वी० स्कूल बिष्टुपुर से इंटरमीडिएट किया है। साथ ही मेडिकल के लिए क्लास रूम कोचिंग आकाश इंस्टीट्यूट साकची से किया l
ऋषि से प्रेरणा लेकर छोटे भाई रौनक ने भी मेडिकल में करियर बना कर सेवा का संकल्प किया और कड़ी मेहनत और लगन से अपना लक्ष्य प्राप्त किया l
इधर सफलता की बधाइयों के बीच रौनक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों, माता – पिता को देते हुए भविष्य में चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने की बात कही है l