जादूगोड़ा : जमशेदपुर लोकसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है और ढाई लाख से अधिक मतों से लगतार तीसरी बार जीत का हैट्रिक लगा कर विद्युत वरण महतो फिर से सांसद बन गए हैं। इसके साथ ही जादूगोड़ा के भाजपा खेमे में भी उत्सव का माहौल है ।
जादूगोड़ा के कद्दावर युवा भाजपा नेता रोहित राकेश सिंह एवं वर्धमान गुप्ता ने विद्युत वरण महतो को लगातार तीसरी बार विजय हासिल करने के लिए बधाई दी है । युवा नेताओं ने कहा है कि पूरे देश में एनडीए गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिलने जा रहा है जिससे राष्ट्र के विकास का रास्ता प्रशस्त होगा l इसके साथ ही जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में भी अब दुगनी तेजी से चहुमुखी विकास होगा । अपने दोनो कार्यकाल में सांसद ने जिस प्रकार जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र का विकास और जनहित में एतिहासिक कार्यों को किया है वो एक मिसाल है । आम जनता के लिए सहज ही उपलब्ध रहने वाला सांसद ही जनता के हित में सही निर्णय ले सकता है l नेताओं ने आशा व्यक्त किया की अब जो बचे हुए कार्य हैं उन्हें भी सांसद उसी गति से पूर्ण करने का काम करेंगे ।