ओडिशा के बालासोर के पास शुक्रवार की शाम हुई ट्रेन दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस में सवार चाकुलिया के मुस्लिम बस्ती के 5 मजदूर और जीरापाड़ा के 4 ओर डोमरो के 1 मजदूर आंशिक रूप से घायल हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार मुस्लिम बस्ती के हॉट चाली निवासी मोहम्मद शाहरुख (25), शैख शहीद (22), मोहर्रम अली (18), मेराज अंसारी (25) और अरबाज अंसारी (25) काम करने के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन से चेन्नई जा रहा था. सभी युवा खड़गपुर स्टेशन से उक्त ट्रेन में सवार हुआ था. घटना में बारे में मिली जानकारी के मुताबिक उक्त सभी मजदूर ईद के अवसर पर अपने घर आये थे. पर्व बीत जाने के बाद वापस मजदूर काम करने के लिए चेन्नई जा रहे थे. इस दौरान पांचों युवकों ने बताया कि वे उक्त ट्रेन में खड़गपुर से सवार हुए थे. सभी एस 2 बोगी में सवार होकर चेन्नई के लिए निकले थे. इस दरमियान बालासोर के आगे जैसे ही ट्रेन पहुंची जोर का झटका हुआ और ट्रेन की बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. वे सभी किसी तरह निकले और जिस मालगाड़ी से ट्रेन की टक्कर हुई थी उसके डब्बा के ऊपर बैठ गए. काफी देर बाद उन्हें वहां के सभी घायलों को अस्पताल लाया गया. इस घटना से पांचो युवकों को आंशिक चोट आई है. सूचना पाकर मजदूरों के परिजन वहां पहुंचे और शनिवार सुबह सभी को चाकुलिया स्थित घर लाया गया. इस घटना से मोहम्मद शाहरुख का दाहिना पैर टूट गया और उसका मोबाइल भी खो गया है. वहीं दूसरी और जीरापाड़ा निवासी चित्तरंजन कपाटा, गणेश पातर, सीमांत कपाट, अशोक कपाट मजदूरी के लिए चेन्नई जा रहा था. और डोमरों गांव निवासी संतोष सागर मजदूरी कर चेन्नई से दूसरी ट्रेन से वापस अपने घर आ रहा था.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...