देश भर में अपनी बैंकिंग सेवाओं का विस्तार कर रही अग्रणी बैंक बंधन बैंक की 1252वीं शाखा का भाटिन रोड स्थित खेमका कॉम्प्लेक्स जादूगोड़ा में विधिवत शुभारम्भ हो गया . युवा व्यवसाई मनीष अग्रवाल एवं यूसिल भाटिन खदान के प्रबंधक यश जी ईश्वर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर बैंक का उद्घाटन किया . इसके बाद आगंतुक अतिथियों ने दीप प्रज्वल्लित किया . इसके साथ ही क्लस्टर हेड प्रांजल दत्ता ने आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए बैंक का कामकाज शुरू करने की घोषणा की .
प्रांजल दत्ता ने कहा की बंधन बैंक बहुत तेजी से पूरे भारत में शाखाओं का विस्तार करती जा रही है . बैंक का एक ही उद्देश्य है अपने ग्राहकों को उत्कृष्ट स्तर की सेवा उपलब्ध करवाना . वर्तमान में जमशेदपुर में बैंक और पांच शाखाएं खुलने जा रही हैं मुसाबनी शाखा का भी दो दिनों के बाद उद्घाटन कर ग्राहकों को समर्पित कर दिया जायगा . बैंक अभी समाज के हर वर्ग के लोगों तक उनकी जरुरत के हिसाब से सेवाएं मुहैया करवा रही है .
शाखा प्रबंधक परिचय अधक ने कहा की अभी हमारे बैंक में गोल्ड लोन , पर्सनल लोन, बचत खाता , चालू खाता , फिक्स डिपाजिट के अलावा सैलरी अकाउंट की भी सुविधा उपलब्ध है . ग्राहकों को उनकी सुविधा के हिसाब से सेवा उपलब्ध करवाना बैंक की प्राथमिकता है इसके लिए हमारी पूरी टीम क्षेत्र में काम करेगी ताकि सर्विस को डोर स्टेप तक भी पहुँचाया जा सके .
बैंक में पूजन कार्यक्रम जादूगोड़ा शिव मंदिर के प्रधान पुरोहित पंडित ददन पाण्डेय ने संपन्न करवाया .
इस मौके पर बैंक के सहायक प्रबंधक सुशील कुमार ,सर्वजीत कुमार सिंह , विपणन अधिकारी अविक कुमार एवं विजय कुमार उपस्थित रहे .
साथ ही व्यवसाई सुशील अग्रवाल , उपेन्द्र शर्मा ,आशीष राणा ,किशन खेमका , महबूब अली ,राजेन्द्र प्रसाद ,शिवचरण हेम्ब्रम , आशीष गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे .