भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से सुंदरनगर सामुदायिक भवन व ऑफिस कार्यालय में मनाया गया .
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद की अध्यक्ष बारी मुर्मू उपस्थित थी . मुख्य अतिथि ने सबसे पहले बाबा साहेब की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वालित किया और पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की .
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बारी मुर्मू ने कहा की यह बाबा साहब का प्रयास ही है की आज का दलित और पिछड़ा समाज भी पहली पंक्ति में खड़ा है . बाबा साहेब ने संविधान को सिर्फ एक कानून की किताब ही नहीं सबके लिए अधिकार सुलभ माध्यम बनाया था . आज यदि हमलोग उनके बताये रास्ते पर थोडा भी चलें तो एक आदर्श प्रस्तुत किया जा सकता है.
इस मौके पर सामुदायिक भवन पूजा कमेटी के अध्यक्ष दीक्षित ऋषि उर्फ डब्बू ने भी श्रद्धांजलि अर्पित और साथ में भाजपा सुंदरनगर पूर्व मंडल अध्यक्ष अनमोल वर्मा “पप्पु” युवा सामाजिक कार्यकर्ता राजा कालिंदी,सुमित महतो,सुकलाल हो,विजय कालिंदी,मोना कर्मकार,अनंतो कर्मकार,कंचन कालिंदी,मुन्ना कालिंदी,नेहा कुमारी,ललिता मुखी,मीना कालिंदी,सुषमा कालिंदी समेत सभी स्थानीय ग्रामीण भी उपस्थित रहे ।