जमशदेपुर: इंडियन एसोसिएशन आफ लॉयर्स तथा लॉयर्स डिफेंस के अधिवक्ताओं की संयुक्त बैठक पुराना कोर्ट परिसर में हुई। बैठक में जिला बार संघ जमशेदपुर में होने वाले चुनाव के विषय पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राज्य बार काउंसिल के सदस्य अब्दुल कलाम रसीदी और अक्षय कुमार झा सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
आगामी 10 मई 2024 को जमशेदपुर बार एसोसिएशन के चुनाव पर चर्चा करते हुए अक्षय कुमार झा और दिलीप कुमार महतो ने कहा कि उनका मुख्य मुद्दा वित्तीय अनियमितताओं को दूर करना है। कहा कि 38 अधिवक्ताओं की मृत्यु के बाद भी राशि नही मिल पाई, जबकि राज्य अधिवक्ता कल्याण कोष में पैसे जमा हैं। कहा कि अधिवक्ता कल्याण के इन्ही मुद्दों को लेकर वे लोग चुनाव लडेंगे और जीत के बाद इसे अमल में लाएंगे।