जमशेदपुरः बिजली की समस्या से परेशान बागबेड़ा रिवरव्यू कॉलोनी के लोगों को अब समस्या से निजात मिल जाएगी। क्षेत्र में काफी संख्या में नए घर बन जाने के कारण लोगों को परेशानी हो रही थी। इसे देखते हुए आज बागबेड़ा रिवरव्यू कॉलोनी में 200 केवीए के एडिशनल ट्रांसफार्मर का उद्घाटन जिला पार्षद किशोर यादव ने नारियल फोड़कर एवं ट्रांसफार्मर का स्विच ऑन कर किया।
बताते हैं कि रिवरव्यू कॉलोनी में पहले से 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था। नए घरों के बनने के कारण ट्रांसफार्मर में अत्यधिक लोड हो गया था, जिससे रिवरव्यू कॉलोनी के लोगों को सुचारू रूप से बिजली नहीं मिल रही थी। पिछले 25 मार्च को जिला पार्षद किशोर यादव ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता से मिलकर रिवरव्यू कॉलोनी में एक 200 केवीए का एडिशनल ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी। बिजली विभाग द्वारा आज 200 केवीए ट्रांसफॉर्मर रिवरव्यू कॉलोनी में लगाया गया।
ट्रांसफार्मर उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र चौहान, मदन राय, राजन सहाय, रविंदर सिंह, नागेंद्र राय, अनंत सिंह, रमेश मिश्रा, डीके सिंह, विपिय कुमार सिंह, संतोष मिश्रा, सहित रिवरव्यू कॉलोनी के लोग उपस्थित थे।