चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डाकबंगला परिसर में पूर्व सांसद एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सलखन मुर्मू द्वारा आदिवासी सेंगेल अभियान के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर विश्व सरना धर्म कोड जनसभा में शामिल होने की मांग की. सेंगेल सुप्रीमो सालखन मुर्मू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जवाब दो, नहीं तो गद्दी छोड़ो. उन्होंने कहा की आपने सरना धर्म कोड की जगह सरना आदिवासी धर्म कोड 11.11.2020 को पारित करके बिना राज्यपाल के हस्ताक्षर के दिल्ली भेजा है. केवल लटकाने, भटकाने और तुष्टिकरण के लिए भेजा है. आपने मारंग बुरू (पारसनाथ पहाड़, गिरिडीह, झारखंड) को भारत सरकार को 5.1.2023 को पत्र लिखकर जैनों के हाथों में बेचने का काम किया है. आपने पंडित रघुनाथ मुर्मू के जन्म जयंती पर 5.5.2023 को उनके डांडबुस गांव, ओडिशा जाकर उनके सपनों को अपमानित ही किया है. क्योंकि आपने झारखंड में संताली भाषा को ओलचिकी लिपि के साथ अभी तक राजभाषा का दर्जा नहीं दिया है. आपने कुर्मी समुदाय को आदिवासी बनाने का 8.2.2018 को अनुशंसा हस्ताक्षर करके असली आदिवासियों के गले में फांसी का फंदा लटकाने का काम किया है. आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में जनतांत्रिक और संवैधानिक सुधार लाने के बदले वंशानुगत नियुक्त माझी परगाना, मानकी मुंडा आदि को प्रलोभन देकर अपने वोट बैंक की सुविधा के लिए उनको भटकाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा की के आदिवासी सेंगेल अभियान 30 जून 23 को कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड में आहूत “विश्व सरना धर्म कोड जनसभा” में भी लाखों लोगों के बीच आपके खिलाफ उपरोक्त 5 सवालों को उठाने के लिए बाध्य है. चूँकि उपरोक्त 5 सवाल भारत के आदिवासियों के अस्तित्व, पहचान, हिस्सेदारी के साथ जुड़ा हुआ है. सेंगेल द्वारा 22 मई 2023 को बंगाल बंद रहेगा. सामाजिक बहिष्कार के नाम से आदिवासी गांव- समाज में सर्वत्र चालू अन्याय अत्याचार शोषण को रोकने में बंगाल सरकार विफल है और ममता बनर्जी ने कुड़मी महतो को एसटी बनाने का समर्थन कर दिया है. आदिवासी गांव- समाज और झारखंड की बर्बादी के लिए यह तिकड़ी दोषी है. सेंगेल जनहित में इस तिकड़ी को बेनकाब करने का हर कोशिश जारी रखेगा. ताकि आदिवासी गांव-समाज सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गुलामी की कैद से आजादी का सांस ले सके. इस मौके पर केंद्रीय संगठन संयोजक सुमिता मुर्मू, प्रखंड संगठन बीडीओ बाबूलाल मांडी, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुदीप मांडी, प्रखंड अध्यक्ष योगेंद्र हांसदा, बीमो मुर्मू, लखन चंद्र टुडू, जूनियर मुर्मू, सोनाराम सोरेन, तिलका मुर्मू आदि उपस्थित थे.
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...