दुमका : विश्वप्रसिद्ध बाबा बासुकीनाथ श्रावणी मेला शुरू हो गया है । जिसको लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है l इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी कौशल कुमार ने बासुकीनाथ मेला क्षेत्र और आस पास के लॉज होटल और धर्मशालाओं का निरिक्षण किया l निरिक्षण के क्रम में उन्होंने बासुकीनाथ धाम में संचालित दो धर्मशालाओ को अनियमितता बरतने के आरोप में सील कर दिया है । इस बारे में एसडीओ ने बताया कि धर्मशाला में यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की जांच की जा रही थी तो पाया गया की विद्या भवन एवं मंडल धर्मशाला में साफ सफाई की कमी तथा वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके कारण दोनों धर्मशाला को सील कर दिया गया।