मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा दो दिन पूर्व लोकार्पित एयर एंबुलेंस जनता की सेवा में उपलब्ध हो गयी है l इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। आम जनता को अब इस सेवा का सीध लाभ मिलना शुरू भी हो गया है l रविवार को रामगढ़ के 73 वर्षीय एक मरीज, कुंज बिहारी राय को, जो दिल के मरीज हैं, इलाज हेतु एंबुलेंस से दिल्ली ले जाया गया। कुंज बिहारी राय के परिजनों ने सरकार के इस प्रयास की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार जताया है और कहा कि आवेदन के साथ ही त्वरित एंबुलेंस सेवा उन्हें मुहैया कराई गई।
चाकुलिया स्थित शिल्पिमहल में रविन्द्र -नजरुल संध्या आयोजित , बांग्ला भाषा के प्रचार -प्रसार पर जोर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल में रविन्द्र नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक...