चाकुलिया प्रखंड के कूचियाशोली पंचायत अन्तर्गत कूसमाटी गांव के कारकेडीह बेहरा टोला निवासी नन्दलाल बेहरा के 35 वर्षीया पुत्री शेफाली बेहरा की बकरी चराने के क्रम में हुई वज्रपात से मृत्यु की सूचना पाकर आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो उनके आवास पहुंचे. इस दौरान आजसू नेता ने शोकग्रस्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. इस दौरान फनीभूषण महतो ने मृतक परिवार को आर्थिक सहयोग एवं खाद्य सामग्री देकर मदद किया. साथ ही अविलम्ब मृतक के परिजन को उचित मुआवजा राशी देने का मांग अंचलाधिकारी जयवंती देवगम से दूरभाष पर संपर्क कर किया. इस दौरान अंचलाधिकारी ने बहुत जल्द मृतक के परिजन को 4 लाख रुपया सरकारी प्रावधान के अनुरूप दिलाने का आश्वासन आजसू नेता फनीभूषण महतो को दिया. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेंदु महतो, सरवन सिंह सरदार, शशि महतो, चंद्रमोहन नायक, विद्युत महतो आदि उपस्थित थे.