चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा पंचायत स्थित भालूकबिन्धा गांव निवासी दीपक कर्मकार का विगत दिनों डेंगू से पीड़ित होने के कारण उसका देहांत हो गया था. इसकी सूचना आजू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो को मिलने पर शनिवार को मृतक की आवास पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की. साथ ही आशु नेता फनी भूषण महत्व ने मृतक के परिजनों का ढांढस बढ़ाया और आर्थिक सहयोग देकर मदद की. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि दीपक का तबीयत बिगड़ने पर उसे मेनक्लब स्थित डॉक्टर को दिखाया गया था. परंतु स्थिति नाजुक होने पर उन्हें झाड़ग्राम अस्पताल रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई. इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्दु महतो, निलेश महतो, गोबिंद कुमार, खकन नायक, मुकेश महतो आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...