बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के जगन्नाथपुर में स्थित आजसु पार्टी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आजसु पार्टी के कार्यकारी सदस्य सह बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनीभूषण महतो उपस्थित हुए। उक्त बैठक में निर्णय लिया गया कि बहरागोड़ा विधानसभा के 50 पंचायतों को मिलाकर बहरागोड़ा प्रखंड कोमेटी तथा चाकुलिया प्रखंड कोमेटी की दौरा कर एक बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि विधानसभा के हर एक पंचायत में एक पंचायत कोमेटी का निर्माण किया जाएगा। हमारे आजसु पार्टी प्रथम से ही संघर्ष करते आ रहा है और आगे भी संघर्ष करते रहेगा। आजसु के हर एक कार्यकर्ता जन आंदोलन की तरह उभर कर आ रहा है। आजसु हर एक व्यक्ति को सम्मानित करता है तथा पार्टी में हमेशा शामिल होने के लिए द्वार खुला रखता है। पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए सभी कार्यकर्ता आगे बढ़ते जा रहे हैं। आजसु संघर्षशील पार्टी है संघर्ष करेगा। इस मौके पर प्रखंड सहसचिव बुला बारीक, प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक, प्रखंड सचिव अनिल मुंडा, जिला सहसचिव जितेन सीट,प्रखंड उपाध्यक्ष भरत बाड़ी, मनोरंजन दास, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, अनु देहरी,जय शंकर दत्त आदि उपस्थित थे।
जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात,
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...