चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को आजसू पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष पूर्णेन्दु महतो के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. इस धरना प्रदर्शन में मुख्य अतिथि के रुप में बहरागोड़ा विधानसभा के प्रभारी फनी भूषण महतो शामिल हुए. इस दौरान सर्वप्रथम रैली बिरसा चौक से शुरू होकर मुख्य बाजार होते हुए पैदल यात्रा कर प्रखंड कार्यालय पहुंची और यहां पहुंच कर सभा में तब्दील हो गया. धरना स्थल पर आजसू पार्टी के बहरागोड़ा विधानसभा प्रभारी फनी भूषण महतो ने कहा कि राज्य में अफसरशाही हावी हो गई है, अफसर बेलगाम हो गए हैं. हेमंत सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है. स्थानीय नीति, बेरोजगारी भत्ता, नौकरी देने जैसे चुनावी वादे केवल वादे बनकर रह गए हैं. उन्होंने कहा कि सभा को अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया. सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल उरांव को ज्ञापन सौंपा. सौंपे गए मांग पत्र में विद्युत उपभोक्ताओं का बकाया बिल भुगतान के नाम पर परेशान करना बंद करने, प्रतिमाह बिजली बिल का रसीद उपलब्ध कराकर बिल जमा करने की स्थाई व्यवस्था सुनिश्चित करने, हाथी के हमले से मृतक के परिवार को 10 लाख रुपये देने और परिवार के सदस्य को नौकरी देने, चाकुलिया क्षेत्र को हाथी कॉरिडोर बनाने, खराब सोलर बोरिंग को सुचारू रूप से मरम्मत करने, गांव के खराब पड़े सोलर लाइट की मरम्मत करने, हाथी प्रभावित गांव के लोगों को हाथी भगाने के लिए टॉर्च उपलब्ध करने, चाकुलिया प्रखण्ड के 19 पंचयात का जो सब गाँव में सीलर द्वारा बोरिंग किया गया था अधिकांश खराब पड़ा हुआ है उसे बनाने, प्रखण्ड के सभी किसने की सही समय खाद्य, बीज आदि उपलब्ध कराया जाय, प्रतिमाह बिजली बिल का रसीद उपलब्ध कर बिल जमा करने का स्थायी व्यवस्था कराना सुनिशिचत किया जाय समेत अन्य मांगें शामिल हैं. इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नवीन महतो, जिला उपाध्यक्ष ठाकुर दास महतो, बहरागोड़ा के प्रखंड अध्यक्ष अशोक बारीक, मुकेश महतो, विष्णु कर्मकार, विद्याधर मन्ना, समीर महतो, निलेश महतो, विद्युत महतो, चंद्र मोहन नायक, गोविंद कुमार, प्रवीर नायक, रत्नाकर नायक, अंकन महतो, सरत महतो समेत अन्य उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...