समाज बचाओ समिति के द्वारा इंटर सिटी ड्राइंग प्रतियोगिता का किया गया था आयोजन, जिसमे शहर के विभिन छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया और जिसमें बचपन पले स्कूल, कबीर नगर, कपाली, की नर्सरी की छात्रा, अमैरा आदिल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसी उपलक्ष्य में आज बचपन प्ले स्कूल ने सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं और अभिभावक के मौजूदगी में बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर मतीनुल हक अंसारी ने अमैरा आदिल को गुलदस्ता और गिफ्ट देकर स्कूल का नाम रोशन करने पे मुबारकबाद पेश किया और साथ ही मानगो नगर निगम के ब्रांड एंबेसडर मुख्तार आलम खान ने अमौरा आदिल और उनके अभिभावक को ढेर सारी सुभकमनाए दी और आशा व्यक्त किया की शहर का नाम रोशन करे। इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल फरह नाज, शाहीना अखतर, अफशां इमरान, सना तबस्सुम, शाफिया, नग़मा,और अमैरा आदिल के माता पिता भी शामिल हुए!
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...