चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चालुनिया पंचायत के सिमांतशोल गांव गोप टोला के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओ को लेकर जिला परिषद सदस्य धरित्री महतो को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान लिखित तौर पर पेयजल समस्या को लेकर कहा की एक किलोमीटर दूर कांटाबनी गांव से पानी लाना पड़ता है. गांव में पक्की सड़क नहीं है. जन वितरण प्रणाली अंर्तगत कार्ड धारियों को राशन नहीं मिल रहा है. सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद सदस्य धारित्री महतो ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जल्द से जल्द समस्या का निराकरण किया जायेगा. साथ साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी से बात कर इस समस्या का निराकरण करने का निर्देश दिया. इस मौके पर अमृता गोप, कल्पना घोष, सुंदरी घोष, आरती गोवाला, गीता घोष, सिउली गोप, सत्य गोप, काजल गोप, सरस्वती घोष, चाइना घोष, सरला बागल, रेबती बागाल, शबानी गोप, नकूल गोप, मनोरंजन घोष, नयन गोप, राजु बागाल, भवतारण गोप, छवि गोप, पिंटु कुमार बागाल, सूर्य कांत बागाल, अतुल गोप,शिवु घोष, चंद्र कांत घोष, अमित गोप, मिठुरंजन गोवाला, अंबुज गोप, मधुसूदन गोवाला, मिथिला घोष, प्रमथ गोवाला, तिलोत्तमा गोवाला, छाया रानी गोप, भवानी गोप आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...