रोआम स्थित बी एस एस एकमे इंडस्ट्रीज के मुख्य द्वार पर मुर्गाघुट्टू पंचायत के मुखिया मुचिराम हांसदा के नेतृत्व में पंचायत जन प्रतिनिधियों एवं ग्राम प्रधानो ने ग्रामीणों के साथ धरना प्रदर्शन किया . फैक्ट्री मालिक पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित सभी ग्रामीणों के हितों की अनदेखी का आरोप है .
धरना स्थल पर उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए मुखिया मुचिराम हंसदा ने कहा की रोआम में ओद्योगिक विकास का हम सभी ग्रामीण समर्थन करते हैं . मगर जब यहाँ कोई कम्पनी आती है तो स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पूरी तरह से अनदेखा कर दिया जाता है और पता तब चलता है जब वो लोग शिलान्यास करके यहाँ से चले जाते हैं . यह नहीं होना चाहिए . साथ ही जब भी यहाँ उद्योग खुले तो यहाँ के स्थानीय लोगों को रोगजार में प्राथमिकता देनी चाहिए .
उन्होंने कहा की उद्योगों के मालिकों को इस बात को समझना चाहिए .
कुलगोडा के ग्राम प्रधान सुनील मार्डी ने कहा की आज का धरना प्रदर्शन इस बात का आगाज है की अब स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायगी . कोई भी यहाँ उद्योग लगता है तो उसे स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देना ही होगा .
इस धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या में तेतुलडांगा , ऊपर रोआम ,दिगडी ,कूलगोडा , आदि गांवो से भरी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए .
इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से दक्षिणी ईचड़ा पंचायत की मुखिया मंजरी बान्द्रा , जिला परिषद् देवयानी मुर्मू , माटीगोडा पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी , ग्राम प्रधान जगदीश गोप , बलराम मार्डी ,रायसेन सोरेन ,उप मुखिया ,रामनगीना सिंह पंसस प्रियंका देवी , प्रभात सिंह , समेत सातो वार्ड सदस्य ग्रामीणों के साथ शामिल हुए .