जमशेदपुर : मानगो स्थित सामाजिक संस्था बाग ए आएशा के द्वारा बर्मामाइंस स्थित कैरेज कॉलोनी मुस्लिम बस्ती कब्रिस्तान एरिया में नफरत छोड़ो-देश जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत संस्था की चेयरपर्सन जेबा कादरी की देखरेख में 300 से ज्यादा जरूरतमंदों के भोजन की व्यवस्था की गई। इसके साथ ही हिन्दू-मुस्लिम एकता को कायम करतेहुए इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
ईद के मद्देनजर इस मौके पर बच्चों के बीच नए कपड़े का वितरण किया गया। संस्था के संरक्षक अदान अली ने बच्चों को कपड़ा प्रदान किया। नए कपड़े पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए। कार्यक्रम में बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू भी शिरकत करने वाले थे, लेकिन जरूरी कार्यवश वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उन्होंने संस्था को समाज हित में किए जा रहे कार्यों के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर मुफ्ती सबिरुल कादरी, दिलबर, अमजद खान, फिरोज, मिथुन शर्मा, सरविंद, गणेश सहित अन्य लोग मौजूद थे।