बहरागोड़ा प्रखंड के मानुषमुड़िया गांव में बुधवार को विधायक समीर कुमार महंती ने नाली के निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया. नाली निर्माण के लिए मानुषमुड़िया के ग्रामीणों ने विधायक से मांग की थी. इसे संज्ञान में लेते हुए विधायक समीर कुमार महंती ने प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहू के साथ बुधवार को मानुषमुड़िया गांव पहुंच कर नाली बनाने के लिए स्थल का किया निरक्षण किया. विधायक ने ग्रामीणों की समस्या का जल्द निराकरण का आश्वासन दिया. इस मौके पर चाकुलिया के झामुमो नेता सह प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय, बीस सूत्री अध्यक्ष साहेब राम मांडी, मुखिया शिवचरण हांसदा, वार्ड मेंबर बापी बंद, पंकज भोल, पीकू दास, तारक घटवारी आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...