मानुषमुड़िया गांव में ग्रामीणों ने दीपक भोल द्वरा संचालित सरकारी पीडीएस दुकान पर सोमवार को दर्जनों कार्डधारियों द्वारा चावल नहीं देने के आरोप में हंगामा मचाया. कार्डधारियों में सालखु हेम्ब्रम, बाजुन टुडू, रघुनाथ हेम्ब्रम, साकला मुर्मु, राबिंद दास, पतित दास, सुनाराम टुडु, गोवर्धन मुर्मु आदि द्वारा बताया गया कि मानुषमुड़िया गांव में 7 राशन डीलर है. उसमें से 6 राशन डीलर अपने सही समय पर चावल ग्राहकों को दे रहे हैं. लेकिन सिर्फ दीपक भोल नामक राशन डीलर द्वारा चावल नहीं दिया जा रहा है. सोमवार सुबह जब कार्डधारी चावल लेने के लिए पीडीएस डीलर की दूकान पर पहुंचे तब उन्हें यह कहकर लौटा दिया गया कि अभी तक बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय से चावल नहीं मिला है तो ऐसे में चावल वितरण संभव नहीं है. इसके बाद ग्रामीणों ने मुखिया राम मुर्मु को इस बारे में सूचना दिया गया. इस अवसर पर मुखिया द्वारा डीलर के घर पहुंचकर मामले की सारी जानकारी ली. डीलर दीपक भोल ने मुखिया को बताया कि अभी तक बहरागोड़ा प्रखंड कार्यालय से चावल नहीं मिली है जिसके कारण चावल वितरण नहीं किया जा सका है. उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि बीते फरवरी और अप्रैल महीना में बहरागोड़ा से 195 केजी चावल ज्यादा दे दिया गया था जिसके बाद से चावल का आवंटन रुका हुआ है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...