बहरागोड़ा : बड़सोल थाना अंतर्गत जगन्नाथपुर चौक के पास एनएच 49 पर एक साइकिल सवार के सामने आ जाने से उसे बचाने के प्रयास में एक टाटा सूमो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. गाडी में सवार सभी सातों लोग इस गंभीर दुर्घटना में बाल – बाल बचे. सभी को आंशिक चोटें आयी हैं.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारियों के अनुसार बासुदेव रजक माया रजक, संध्या रजक, रिया रजक, प्रिया रजक, अनीता रजक, तपन रजक जादूगोड़ा से टाटा सूमो पर सवार होकर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर चिकित्सक को दिखाने के लिए जा रहे थे. गाडी जब जगन्नाथपुर चौक के पास एनएच 49 पर पहुंची तो उसी समय सामने से एक साइकिल सवार सामने आ गया जिसे बचाने के प्रयास में टाटा सूमो गाडी अनियंत्रित हो गयी और सड़क के किनारे खड़े ट्रेलर को टक्कर मारते हुए डिवाईडर पर चढ़ गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की सूमो गाडी के आगे का पूरा भाग चकनाचूर हो गया. इस दुर्घटना में गाडी में सवार सभी लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पाकर थाना प्रभारी रामदयाल उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और सभी घायलों को पीसीआर वाहन में बैठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहरागोड़ा लाकर सभी का प्राथमिक उपचार करवाया. पुलिस ने करें की मदस्द से गाडी को हटवाया और थाना परिसर में लाकर रखा .