बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत स्थित कोषाफालिया गांव के समीप फुटबॉल मैदान में सोमवार को दो नर हाथियों की लड़ाई के बीच एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने पीठ में दांत घुसा कर मार डाला. मृतक की पहचान प्रखंड की मुटूरखाम पंचायत के डाबरा गांव निवासी मंगल मुर्मू (52) के रूप में हुई है. सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक जंगल के किनारे स्थित उक्त मैदान में दो नर हाथियों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही थी. अनेक ग्रामीण हाथियों की इस लड़ाई को देख रहे थे. बताया जाता है कि मंगल मुर्मू भी वहां मौजूद था. लड़ाई के दौरान एक हाथी ने दूसरे हाथी को खदेड़ा. वह हाथी ग्रामीणों की ओर भागा. इसी दौरान मंगल मुर्मू हाथी की चपेट में आ गया. हाथी ने उसकी पीठ में दांत घुसा कर मार डाला. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथी को बेवजह तंग ना करें.
चाकुलिया स्थित शिल्पिमहल में रविन्द्र -नजरुल संध्या आयोजित , बांग्ला भाषा के प्रचार -प्रसार पर जोर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल में रविन्द्र नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक...