बहरागोड़ा प्रखंड के चिंगड़ा पंचायत स्थित कोषाफालिया गांव के समीप फुटबॉल मैदान में सोमवार को दो नर हाथियों की लड़ाई के बीच एक ग्रामीण को जंगली हाथी ने पीठ में दांत घुसा कर मार डाला. मृतक की पहचान प्रखंड की मुटूरखाम पंचायत के डाबरा गांव निवासी मंगल मुर्मू (52) के रूप में हुई है. सूचना पाकर पुलिस और वन विभाग की टीम पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के मुताबिक जंगल के किनारे स्थित उक्त मैदान में दो नर हाथियों के बीच जबरदस्त लड़ाई हो रही थी. अनेक ग्रामीण हाथियों की इस लड़ाई को देख रहे थे. बताया जाता है कि मंगल मुर्मू भी वहां मौजूद था. लड़ाई के दौरान एक हाथी ने दूसरे हाथी को खदेड़ा. वह हाथी ग्रामीणों की ओर भागा. इसी दौरान मंगल मुर्मू हाथी की चपेट में आ गया. हाथी ने उसकी पीठ में दांत घुसा कर मार डाला. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अपील की है कि हाथी को बेवजह तंग ना करें.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...