बहरागोड़ा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में रविवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर चाकुलिया प्रखंड के जंगली हाथी के हमले से मृत दो लोगों के आश्रितों को वन विभाग द्वारा मुआवजा राशि का चेक प्रदान किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, विशिष्ट अतिथि समीर कुमार महंती और वन प्रमंडल पदाधिकारी ममता प्रियदर्शी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस कार्यक्रम में चाकुलिया के शाकाभांगा गांव में जंगली हाथी के हमले से मृत सुकरा मुंडा की पत्नी सहचरी मुंडा तथा मौरबेरा में हाथी के हमले से मृत सुकरा मुंडा की पत्नी को अतिथियों के हाथों 3.75 लाख व 3.75 का चेक प्रदान किया गया. इस मौके पर फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में चार बायो शौचालय का उद्घाटन भी अतिथियों ने फीता काट कर किया. मंच का संचालन प्रभारी वन क्षेत्र पदाधिकारी दिग्विजय सिंह ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि वनों की रक्षा जरूरी है. जंगलों की रक्षा होगी तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं. वन पर्यावरण के लिए लाभदायक हैं. विधायक समीर कुमार मोहंती ने कहा कि झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के वन विभाग के अधिकारी समन्वय स्थापित कर हाथियों के उपद्रव से ग्रामीणों को निजात दिलाएं. जंगली हाथियों के कारण ग्रामीणों का जीना दुश्वार हो गया है. इस मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव, सांसद प्रतिनिधि गौरव पुष्टि, प्रमुख सुषमा मुर्मू सोरेन, उप प्रमुख मनोरंजन होता, असीत मिश्रा, मकसूद अंसारी, मदन मन्ना, रासबिहारी साव, चंदन सीट, गौरी शंकर महतो आदि उपस्थित थे.
चाकुलिया स्थित शिल्पिमहल में रविन्द्र -नजरुल संध्या आयोजित , बांग्ला भाषा के प्रचार -प्रसार पर जोर
चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शिल्पीमहल में रविन्द्र नजरूल संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक...