बहरागोड़ा पॉलिटेक्निक कॉलेज के सिविल प्रथम वर्ष के छात्र अनुराग कुमार (17) ने मंगलवार को हॉस्टल के कमरे में पंखे के सहारे गमछे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक अनुराग कुमार रांची रातू रोड का रहने वाला था. वह विगत 5 मई को ही आया था और कॉलेज परिसर स्थित बॉयज हॉस्टल के रूम नंबर 5 में रहता था. इस घटना से कॉलेज में अफरा-तफरी मच गई. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पंचनामा बना कर अपने कब्जे में ले लिया. आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. जानकारी के मुताबिक अनुराग कुमार ने आज सिर में दर्द होने की बात कह कर छुट्टी ली थी और हॉस्टल के कमरे में था. जबकि अन्य छात्र क्लास चले गए थे. इसी बीच उसने गमछा के सहारे पंखा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. क्लास खत्म होने के बाद छात्र आए तो दरवाजा अंदर से बंद पाया. खिड़की से झांक कर देखा तो उसे फंदा पर झूलते हुए पाया. इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस पहुंचकर दरवाजा को तोड़कर उसे फंदे से उतार कर अपने कब्जे में ले लिया. छात्रावास अधीक्षक जगदीश कुमार के मुताबिक अनुराग कुमार सेमेस्टर बैक किया था. वह 5 मई को आया था और छात्रावास में रहकर पढ़ाई करता था. प्राचार्य संजत कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है. छात्र ने आत्महत्या क्यों की है इसके कारणों पता नहीं चला है.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...