जादूगोड़ा धरमडीह स्थित जामा मस्जिद में बकरीद का पर्व सौहाद्रपूर्ण वातावरण मनाया गया . नए -नए परिधानों में सजे मुस्लिम वर्ग के लोगों का जुटान मस्जिद परिसर में सुबह से ही शुरू हो गया था. मस्जिद के इमाम मौलाना युसुफ रजा ने सभी लोगों को बकरीद का नमाज़ अता करवाई .
इसके बाद उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा की बकरीद हमे आपस में प्रेम और भाईचारे को बढ़ाने की तालीम देता है. क़ुरबानी का मतलब है की भलाई की राह में अपना सबकुछ कुर्बान करते हुए इंसानियत की हिफाजत करना. इस्लाम की सबसे बड़ी तालीम यही है . अगर हम अपने आस -पास के लोगों को इंसानियत और प्यार से देखेंगे तो हमे भी उसका वही जवाब मिलेगा. इसके बाद सभी लोगों ने एक दुसरे को गले लगकर बकरीद की मुबारकबाद दी .
इस मौके पर मस्जिद कमिटी के सदर साहब जनाब गुलाम रसूल,मुमताज अहमद,आजाद खान,हैदर ,मोहम्मद इलियास,हारून राशिद, मक़सूद आलम , मंजूर आलम , कयूम आलम, अख्तर खान , मुस्तकीम खान , समेत भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा की ।
सुरक्षा के लिहाज़ से जादूगोड़ा थाना द्वारा नमाज स्थल पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल को अधिकारीयों के साथ तैनात रखा गया था.