जमशेदपुर : झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का अश्लील विडियो प्रकरण थमता नज़र नहीं आ रहा है. इस मामले को लेकर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय अब राजभवन पहुँच गए हैं. राजभवन में उन्होंने राज्यपाल सी० पी० राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें बन्ना गुप्ता विडियो चैट प्रकरण, अवैध हथियार मामला से अवगत करवाते हुए कारवाई की मांग की. उन्होंने राज्यपाल से यह भी कहा की मंत्री को राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है जिसके कारण सरकार उनपर कारवाई नहीं कर रही है. और पूरे मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. बकौल सरयू राय पूरे मामले को सुनने के बाद राज्यपाल अचंभित हो गए और उन्होंने कहा की इस मामले पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगेगे. वैसे इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच तो शुरू कर दी है मगर वो किसी नतीजे पर अभी तक नहीं पहुंची है.
जुगसलाई के चोरों ने सरायकेला के अभिजीत कंपनी से की स्क्रैप की चोरी पुलिस ने चोरी के वाहन समेत 6 को किया गिरफ्तार, चालक समेत अन्य फरार
जमशेदपुर: सरायकेला-खरसावां जिला में स्क्रैप का अवैध कारोबार जमकर फल-फूल रहा है। जिले की विभिन्न कंपनियों से धड़ल्ले से स्क्रैप...