कोवाली थाना काण्ड संख्या -39 / 2022 में फरार चल रहे मोटरसाइकिल चोर गिरोह के सरगना ब्रम्हानंद सामद उर्फ बापी सामद को पुलिस ने मुसाबनी थाना क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है . गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने अलग -अलग थाना क्षेत्रों से चोरी की गयी 10 मोटरसाइकिलें तथा परसुडीह थाना क्षेत्र से 53 मोबाइल फोन , समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की बरामदगी की है .
ज्ञात हो की इसके पूर्व विगत – 03 / 08 / 2022 को कोवाली थाना में कुल 67 चोरी की मोटरसाइकिलों को जब्त किया गया था एवं उस समय गिरोह के 05 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था . पुलिस की पूछ -ताछ में ये बात सामने आयी थी की गिरोह का मुख्य सरगना ब्रम्हानंद सामद उर्फ बापी सामद है . जो सभी की गिरफ़्तारी के बाद से फरार चल रहा था .
इसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम के निर्देश पर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक द्वारा मुसाबनी के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था जो लगातार फरार अभियुक्त की तलाश में छापेमारी कर रही थी . इसी क्रम में शनिवार की रात्री में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली की इस काण्ड का मास्टरमाइंड बापी समद मुसाबनी में ही कही छुपा हुआ है इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी करके उसे दबोच लिया .
इसके बाद उसी की निशानदेही पर पुलिस ने अन्य सामानों को बरामद किया इस प्रकार अब तक पुलिस ने कुल 77 मोटर साइकिल बरामद करने में सफलता पाई है .
इस बात का खुलासा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने कोवाली थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में किया .
इस काण्ड में पूर्व में 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पहले ही पुलिस जेल भेज चुकी है . जिसमे कोवाली थाना क्षेत्र के रसुनचोपा गांव का रहने वाला हरे कृष्णा गोप उर्फ झंटू, कोवाली हेदलडीह का रहने वाला विकास पात्रो, कोवाली रसुनचोपा का मोकरो हांसदा, मुसाबनी बदिया का शेख अजहरूद्दीन उर्फ अजहर उर्फ शुरू के अलावा एक नाबालिग भी शामिल है.
पुलिस उपाधीक्षक मुसाबनी चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया की ब्रम्हानंद समद उर्फ़ बापी के खिलाफ मुसाबनी थाने में एक मामला, श्यामसुंदरपुर थाने में एक मामला, सिदगोड़ा में पांच और सीतारामडेरा थाने में एक मामला दर्ज है. पहली बार उसके खिलाफ मुसाबनी थाने में 24 दिसंबर 2016 को मामला दर्ज किया गया था. इधर हाल के दिनों में घटनाओं को अंजाम देने के बाद से वह फरार चल रहा था.
पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर आज़ाद के नेतृत्व में इस चोर गिरोह का पर्दाफाश और लगातार चोरी गए सामानों की बरामदगी को पुलिस टीम की बड़ी सफलता मानी जा रही है . एक के बाद एक लगातार कारवाई से जहाँ पुलिस ने जनता का विश्वाश जीतने में कामयाबी हासिल की है वही आम लोगों में अपनी सुरक्षा को लेकर पुलिस के प्रति विश्वाश बढ़ता नज़र आ रहा है .
इस टीम में मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद, जादूगोड़ा के पुलिस निरीक्षक इंद्रदेव राम, जादूगोड़ा थाना प्रभारी सुनिल कुमार कुशवाहा, पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा, कोवाली थाना प्रभारी अमित कुमार रविदास, मुसाबनी थाना प्रभारी राजा दिलावर, डुमरिया थाना प्रभारी विनोद टुडू, गुड़ाबंदा थाना प्रभारी प्रीनन, मुसाबनी के एसआइ रंजन कुमार पासवान, मुसाबनी के एसआइ सुरेंद्र कुमार महतो, अंकित कुमार, पोटका के एसआइ गौतम कुमार, अंकित कुमार, कोवाली के हवलदार देवान सोरेन, गृहरक्षक चालक अजय कुमार महतो आदि शामिल थे.