दुमका : पूरे झारखंड के नगर निकायों में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इंडियन स्वच्छता लीग की आज से शुरुआत हो गई है। इसी कड़ी में नगर पंचायत बासुकीनाथ के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नंदी चौक के समीप झाड़ू लगाकर इसकी शुरुआत की।
पत्रकारों से बात करते हुए बासुकीनाथ नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार ने बताया कि पूरे झारखंड के नगर निकायों में आज से इंडियन स्वच्छता लीग की शुरुआत हो गई है। जिसको लेकर बासुकीनाथ नगर पंचायत ने आज नंदी चौक से कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ना है। कहा कि सभी नगर पंचायत के वार्ड में बासुकीनाथ ब्लास्ट टीम द्वारा समय-समय पर अलग-अलग एक्टिविटी की जाती रहेगी। इस कार्यक्रम का थीम स्वच्छता ही सेवा रखा गया है। उन्होंने कहा कि बासुकीनाथ नगर पंचायत को स्वच्छता में अव्वल रखने के लिए सभी वार्डों को सुचारू रूप से साफ सुथरा रखा जा रहा है।