मुसाबनी की प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीमा कुमारी ने पूर्वी मुसाबनी पंचायत में 15 वित्त आयोग से निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने वेलफेयर ग्राउड को देखा और संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया की इस क्रीड़ास्थल में बच्चों के खेल के साथ -साथ अन्य प्रकार के खेल भी आयोजित किये जाएंगे इसलिए निर्माण कार्य की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए . कार्य के दौरान अनिमियतता पाए जाने पर सम्बंधित व्यक्ति पर कारवाई की जायगी.
वहीं वेलफेयर ग्राउड के पास में श्री शर्मा के घर से लेकर सुमित्रा पातर के घर तक पक्की नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि कनीय अभियंता द्वारा प्राक्कलन एवं 15 वित्त आयोग के मापदंड के अनुसार कार्य को पूर्ण कर लिया गया है. जिसे देख प्रखंड विकास पदाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने संबंधित पंचायत सचिव, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश देने के साथ-साथ ससमय कार्य को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।