जमशेदपुर
3 मार्च का इंतजार जमशेदपुर वासियो को बेसब्री से होता है। होली से पहले यह उत्साह हर वर्ग की उम्र के बच्चे, जवान और बुजुर्गो में आपको देखने को मिलेगा। चारों तरफ अलौकिक खूबसूरत विद्युत सज्जा टाटा स्टील के संस्थापक के जन्म दिन के दौरान हर साल आपको देखने को मिलेगा। सभी लोग अपने दोस्तों और परिवार संग इस खूबसूरत नजारे का दीदार करने आते हैं।
पार्क जाने से पहले आप इस बात की तसल्ली जरूर कर लें कि आपको पार्क के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा। पार्क के चारों तरफ, आस पास की सड़कों के किनारे चौक पर आप विद्धुयु सज्जा का लुत्फ उठा सकते हैं, पर जाम से आपका और आपकी मैडम का मेकअप खराब हो सकता है। अंदर प्रवेश नहीं होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक अपने चरम पर है। 10 से 15 मिनट के बाद ही आपकी गाड़ी कुछ मीटर आगे बढ़ेगी, इस बीच हुड़दंग करते नौजवान, गाड़ियों से निकलने वाले धुएं तो कभी रास्ते में खड़ी खड़ी आपको रूकते-रुकते घूमने और मजे लेने का आनंद किरकिरा कर सकती है।