मोहित कुमार
दुमका जिले के जामा थाना क्षेत्र से आलू लदे पिक-अप वैन को लुटने और फिर उसे काटकर बेच देने वाले गिरोह का जिला पुलिस द्वारा गठित पुलिस टीम ने पर्दाफाश कर दिया है. काण्ड के उद्भेदन के साथ ही लूट का माल खरीदने वाले लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने काण्ड में प्रयुक्त मोटरसाइकिल , टेम्पो और लुटे गए मोबाइल फोन सहित सभी सामान को बरामद करने में सफलता पाई है .
घटना के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03.07.2023 को पिकअप वाहन स०-WB411-8893 के चालक जामा थाना में आकर लिखित सूचना दिया कि दिनांक 02.07.2023 की रात्रि करीब 02.00 बजे टेम्पु एवं लिवो मोटर साईकिल से 8-9 अपराधकर्मी आये और पिस्टल का मय दिखाकर मारपीट कर आलू लदा पिकअप गाड़ी एवं मोबाइल तथा अन्य सामानों को लूटपाट कर लेकर भाग गया। उक्त घटना के आलोक में पुलिस अधीक्षक दुमका अम्बर लकड़ा द्वारा एक टीम गठित की गयी l उसके बाद एसपी द्वारा गठित स्पेशल टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो ये बात सामने आयी कि दिनांक 01.07.2023 को शाम के करीब 07.00 बजे अपराधकमी मो० शमीम, भवेश कुमार राय उर्फ राहुल, मो० रिजवान अंसारी, अरमान असारी मो० सज्जाम हुसैन उर्फ सद्दाम एवं राज कुमार माल सभी दुधानी टावर चौक के पास इकट्ठा हुए और योजना के अनुसार खान पीना खाकर रात्रि करीब 12.30 बजे (02.07. 2023) राज कुमार माल के टेम्पु एवं अरमान अंसारी का ब्लू रंग का लिवो मोटर साईकिल से महारो की तरफ गये और बारापलासी की तरफ जाने वाले गाड़ियों पर नजर रखे हुए थे उसी दरम्यान रात्रि करीब 02:00 बजे एक पिकअप गाडी महारो की तरफ से बारापलासी की तरफ जा रहा था तभी भवेश कुमार राय उर्फ राहुल एवं मो० शमीम मोटर साईकिल से आगे जाकर टेम्पु पर सवार अपराधकर्मी को ईशारा किया कि एक पिकअप गाडी आ रहा है सुनसान जगह देखकर काम तमाम कर देना है। जैसे ही पिकअप गाडी भुरभुरी पुल से पहले सुनसान स्थान पर पहुँचा कि टेम्पु चालक राज कुमार माल ने टेम्पु को तेजी से चलाकर पिकअप गाड़ी के आगे ओभरटेक करके खड़ा कर दिया। मोटर साईकिल सवार दोनों अपराधकर्मी भी तुरन्त पिकअप गाड़ी के पीछे आ गए। पिकअप गाड़ी में आलू लोड था अपराधकर्मी पिकअप गाड़ी से चालक एवं खलासी को मारपीट कर नीचे उतार दिया और मो० शमीम ने पिस्टल जैसा लाईटर का भय दिखाकर चालक एवं खलासी से पर्स और चालक का मोबाइल छिन लिया। छिना हुआ मोबाईल को भवेश कुमार राय उर्फ राहुल ने रख लिया। फिर राहुल पिकअप गाड़ी के चालक सीट पर बैठ गया और पिकअप के चालक एवं खलासी को बीच सीट में बैठा लिया और खलासी सीट पर मो० शमीम बैठ गया और पिस्टल जैसा लाईटर का भय दिखाते रहे। राहुल एवं शमीम पिकअप गाड़ी को लेकर गुहियाजोरी से आगे रामगढ़ रोड में सुनसान स्थान पर ले जाकर चालक एवं खलासी को मारपीट कर उतार दिया और धमकी दिया कि पुलिस को सूचना देगा तो जान से मार देंगे तब तक दुसरे रास्ते से अरमान अंसारी लिवो मोटर साईकिल से एवं राज कुमार माल टेम्पु से अन्य साथियों को लेकर गुहियाजोरी रामगढ़ रोड में पहुँचा। वहाँ से अपराधकर्मी रिजवान अंसारी पिकअप गाड़ी में बैठ गया और आलू लोड़ पिकअप गाड़ी को लेकर पाकुड़ के लिए चल दिया।
रास्ते में रिजवान अंसारी लिट्टीपाड़ा अपने घर उतर गया। भवेश कुमार राय उर्फ राहुल एवं मो० शमीम ने पाकुड में पुराना डी०सी० ऑफिस के समीप लगने वाले रविवार हटिया में दोनों मिलकर मंडी में 280 / – रुपया प्रति बोरा के दर से 73 बोरा आलू को बेच दिया और आपस में पैसे को बांट लिया। फिर वहाँ से खाली पिकअप गाड़ी को लेकर शेख जब्बार के पास फोन करके पहुँचा। शेखा जब्बार से तिलभिट्टा ” रेलवे फाटक के पास मिला जहाँ शेख जब्बार ने सोहेल शेख उर्फ राहुल शेख एवं राजीबुल शेख (दोनों चाचा भतीजा) को बुलाकर पिकअप गाड़ी को सौप दिया तथा 2,00,000/- (दो लाख) रूपया में पिकअप गाड़ी का लेन देन की बात तय हुई। राहुल एवं शमीम ने पिकअप गाड़ी को दो लाख में बेच दिया। लेकिन पैसे 2-3 दिन में देने को बोला सोहेल शेख उर्फ राहुल शेख ने अपने कवाड़ी गैरेज में पिकअप गाड़ी को गैस कटर से काट कर बेच दिया।
घटना के सम्बन्ध में पूरी जानकारी एकत्र कर पुलिस टीम ने अपनी कारवाई शुरू किया और काण्ड में शामिल सभी आठ आरोपियो,मोहम्मद शामिल, राजकुमार माल ,मो सज्जाम हुसैन,अरमान अंसारी भावेश कुमार राय,शेख जब्बार, सोहेल शेख,राजीबुल शेख को गिरफ्तार कर लिया . काण्ड में शामिल सभी लोगों का अपराधिक इतिहास रहा है ये लोग पहले भी पाकुड़ जिला में आर्म्स एक्ट, लूट जैसी घटनाओं में शामिल होकर जेल जा चुके हैं.
गिरफ्तार लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त पिस्टल जैसा लाइटर,गाडी के कहलसी और चालक से लूटा गया मोबाइल फोन,घटना में प्रयुक्त टेम्पो,पिक-अप वैन का चरों टायर , बैटरी ,गाड़ी का नंबर प्लेट , गैस कटर आदि बरामद किया .
काण्ड का उद्भेदन करने वाले पुलिस टीम में जामा थाना प्रभारी जितेन्द्र साहू ,मसलिया थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा,गोपिकंदर थाना प्रभारी दिलीप कुमार ,के साथ कनीय पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे .