भगवान बिरसा मुंडा की 147 वीं जन्म जयंती और झारखंड राज्य की स्थापना दिवस के उपलक्ष में , आयोजित कार्यक्रम के तहत जमशेदपुर के साक्ची, आम बगान स्थित भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्यालय में इस अवसर पर विशेष रूप से रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें जिला के कई विद्यालयों के चयनित 90 स्काउट और गाइड के छात्र- छात्राओं के अलावा स्काउट शिक्षक और गाइड शिक्षिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। मौके पर कार्यक्रम के दौरान उपस्थित स्काउट और गाइड के बच्चों के लिए मुख्य रूप से चित्रांकन ,भाषण और निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि भारत स्काउट एंड गाइड के जिला सचिव चंद्रमणि मोदी, विशिष्ट अतिथि पूर्व स्काउट्स रविंद्र कुमार और गाईडर – संगीता मिश्रा ने संयुक्त रूप से भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर माल्यार्पण एवं श्रद्धांजलि अर्पित कर किया। मौके पर उपस्थित शिक्षक , शिक्षिकाओं, स्काउट मास्टर्स , गाइड शिक्षिका , स्काउट और गाइड के बच्चों के द्वारा भी भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर पर श्रद्धा पुष्प अर्पित किए गए । इसके उपरांत स्काउट प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ बतौर मुख्य अतिथि चंद्रमणि मोदी ने अपने संबोधन में भगवान बिरसा मुंडा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनकी जन्म जयंती की बधाई और राज्य के २२वें स्थापना दिवस की शुभकामना दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन आयुक्त- नरेश कुमार ने किया।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के परिणाम:
१. भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं के नाम
प्रथम – राखी कुमारी
द्वितीया – आरती कुमारी
तृतीया – सुनैना कुमारी
२. निबंध प्रतियोगिता के परिणाम :
प्रथम – राखी कुमारी
द्वितीया – आरती गोराई
तृतीया – बबली कुमारी
३. चित्रांकन प्रतियोगिता के परिणाम :
प्रथम – शिल्पा सांडिल
द्वितीया- रिया कुमारी
तृतीया – अलका किंण्डो।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि के कर कमल के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र -छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन स्काउट मास्टर उदित नारायण ने दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभिन्न विद्यालयों के स्काउट मास्टर्स और गाइड शिक्षिकाओं का विशेष योगदान रहा।