चाकुलिया थाना क्षेत्र के पिताजूड़ी चौक में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी की अध्यक्षता में हुल दिवस मनाया गया. इस अवसर पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ पिताजूड़ी चौक पर स्थित सिदो कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के सिदो कान्हू अमर रहे तथा हुल दिवस जिन्दाबाद के नारे लगाए. समारोह को संबोधित करते हुए डा गोस्वामी ने कहा कि सिदो कान्हू के संघर्ष को देश नमन करता है. युगों- युगों तक सिदो कान्हू के संघर्ष देश के युवाओं को प्रेरित करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि इन अमर स्वतंत्रता सेनानियों के कारण ही आज हम आजाद भारत में रह रहे हैं. इस मौके पर बाघराय मांडी, दुर्गा गिरि, विश्वनाथ सोरेन, सुभेंदु पात्र, मादो टुडू, करण किस्कू, चैतन टुडू, दिनेश नायक, सहबुद्दीन खान, विजय दस, भादो टुडू, बिस्वजीत दास, दसरथ नायक, राजू नायक, सारंगी नायक, जीत साहू, सनत गिरी, डोनल नायक, भोगी गोराचंद हंसदा आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...