भाजपा ने आज लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राज्य में अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी। पार्टी ने सभी राज्यों से प्रत्याशी उतारे हैं। हाल ही में झामुमो छोड़कर भाजपा में शामिल हुई पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन को दुमका से मैदान में उतारा है। इसके अलावा चतरा से कालीचरण सिंह और धनबाद से ढुलू महतो को मैदान में उतारा है।
इसी तरह बिहार से 21 लोगों को टिकट दिया गया है। इनमें चर्चित आरा सीट से आरके सिंह को टिकट दिया गया है। आरा सीट से भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ताल ठोंक रहे थे, लेकिन उन्हें पार्टी ने यहां से टिकट नहीं दिया है। इसके अलावा पश्चिमी चंपारण से डॉ. संजय जायसवाल, पूर्वी चंपारण से राधा मोहन सिंह, मधुबनी से अशोक कुमार यादव, अररिया से प्रदीप कुमार सिंह, दरभंगा से गोपाल जी ठाकुर, मुजफ्फरपुर से राज भूषण निषाद, महाराजगंज से जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सारण से राजीव प्रताव रूडी, उजियारपुर से नित्यानंद राय, बेगुसराय से गिरिराज सिंह, पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद, पाटलिपुत्र से राम कृपाल यादव, बक्सर से मिथिलेश तिवाली, सासाराम (अजा) सीट से शिवेश राम को टिकट दिया गया है।