जिस संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्षी दल हंगामा मचा रहे हैं, वह काम कोई नया और पहली बार नहीं है। भारत के इतिहास में इससे पहले भी कई विपक्षी व गैर भाजपा दलों की सरकारों के पीएम, सीएम और नेताओं ने संसद या विधानसभा के भवनों का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इतना ही नहीं पहले कई बार उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति या राज्यपाल को तो आमंत्रित तक नहीं किया गया। लेकिन पहली बार इस तरह के मामले को विपक्षी दल मुद्दा बना रहे हैं। आइए डालते हैं पहले हुए ऐसे ही कुछ मामलों पर नजर
नई दिल्ली के अमर जवान ज्योति का उद्घाटन पीएम इंदिरा गांधी ने किया था
नई दिल्ली स्थित अमर जवान ज्योति की स्थापना 1971 के दिसंबर माह में की गई थी। इसके बाद 26 जनवरी 1972 को तात्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसका उद्घाटन किया था।
संसद में पंडित नेहरू ने किया था चित्र का अनावरण
संसद के केंद्रीय कक्ष में पहला चित्र महात्मा गांधी का लगाया गया था। उस चित्र का अनावरण भारत के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद ने 28 अगस्त, 1947 को किया। इसके बाद केंद्रीय हॉल में दूसरी तस्वीर लोकमान्य बालगंगाधर तिलक की थी। इसका अनावरण 28 जुलाई, 1956 को हुआ था। तब राष्ट्रपति या लोकसभा अध्यक्ष गणेश वासुदेव मालवलंकर की जगह तात्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने किया था।
सोनिया गांधी ने बिना पद किए हैं कई उद्घाटन
सोनिया गांधी सरकार में किसी पद पर नहीं है। इसके बावजूद 28 जून 2010 को उन्होंने केवल और केवल यूपीए की चेयरपर्सन होने के नाते अटल सुरंग की आधारशिला रखी थी।
यूपीए चेयरपर्सन की हैसियत से सोनिया गांधी ने 2009 में बांद्रा-वर्ली सी लिंक का भी उद्घाटन किया।
वर्ष 2009 में रायबरेली सांसद की हैसियत से रेलवे कोच फैक्ट्री का उद्घाटन किया।
16 मार्च 2005 को जीएमआर द्वारा निर्माण शुरू किया गया तब सोनिया गांधी ने इसकी आधारशिला रखी थी। यहां गौरतलब है कि उस वक्त आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस राजशेखर रेड्डी थे।
मणिपुर में नए विधानसभा परिसर का उद्घाटन
दिसंबर 2011 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मणिपुर की राजधानी इंफाल में नए विधानसभा परिसर और सिटी कन्वेंशन सेंटर समेत कई भवनों का उद्घाटन किया था। हालांकि, नए विधानसभा परिसर का उद्धघाटन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने किया था और उस वक्त सोनिया गंधी वहां मौजूद थीं।
बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल का उद्घाटन
फरवरी 2019 में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के नए केंद्रीय कक्ष का उद्घाटन किया था।
तमिलनाडु के नए विधानसभा परिसर का उद्घाटन
मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी और तमिलनाडु के सीएम एम करुणानिधि ने वर्ष 2010 के मार्च माह में नए विधानसभा परिसर का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया था।
संसद भवन की एनेक्सी का उद्घाटन
24 अक्टूबर 1975 को तात्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने नई दिल्ली में संसद की एनेक्सी यानी उपभवन का उद्घाटन किया था। खास बात यह है कि देश में उस समय आपातकाल चल रहा था और राष्ट्रपति वीवी गिरी को इस समारोह में आमंत्रित नहीं किया गया था।
संसद भवन में नए पुस्तकालय का उदघाटन
15 अगस्त 1987 को तात्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने संसद भवन में नए पुस्तकालय का उद्घाटन किया था। इस समारोह में राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं किया गया था।
असम में नए विधानसभा भवन का उद्घाटन
वर्ष 2009 में असम में मुख्यमंत्री ने विधानसभा के नये भवन का शिलान्यास किया था। उस समारोह में भी राज्यपाल को आमंत्रित नहीं किया गया था।
आंध्र प्रदेश में नए विधानसभा भवन की शुरुआत
आंध्र प्रदेश में वर्ष 2018 में सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था।
तेलंगाना में नए सचिवालय भवन का उद्घाटन
वर्ष 2023 में तेलंगाना के सचिवालय भवन का उद्घाटन भी सीएम केसी राव ने किया। कार्यक्रम में राज्यपाल आमंत्रित नहीं थे।
छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन का शिलान्यास
वर्ष 2020 में सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़ में नए विधानसभा भवन का शिलान्यास किया था। इस समारोह में राज्यपाल को आमंत्रित नहीं किया गया था।