चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित जनसंपर्क कार्यालय में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक किया. यह बैठक भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिला के उपाध्यक्ष साधन मल्लिक की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस दौरान बैठक को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड के विभिन्न गाँवों के लोगों को हाथियों के उपद्रव के डर से रात्रि जग कर बिताना पड़ता है. हाथियों का झुंड 8 जुलाई को चाकुलिया प्रखंड के पाकुड़िया गाँव तथा 9 जुलाई को गोदराशोल गाँव घुस गया. 9 जुलाई को कालियाम गाँव के कई किसानों के धान के खेतों को हाथियों ने रौंद डाला. इस दौरान कालियाम गांव निवासी मृत्युंजय नायक का पहले घर के सामने बांस पेड़ तोड़ा उसके बाद खेत में जाकर 2 बीघा जमीन पर लगाया गया धान की चारा को पैरों तले दबाकर तहस नहस कर दिया. हाथियों के गाँव घुसकर उत्पात मचाने से ग्रामीण डरे हुए हैं. डाॅ गोस्वामी ने कहा कि वन विभाग ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षा प्रदान करने में पूरी तरह बिफल है. वन विभाग के पदाधिकारियों के निष्क्रियता के कारण हाथियों से ग्रामीण काफी दहशत में हैं. डाॅ गोस्वामी ने वन विभाग से एक टोल फ्री नंबर जारी करने की मांग की ताकि हाथियों के गाँव में घुसने की स्थिति में ग्रामीण इसकी सूचना वन विभाग को दे सकें तथा वन विभाग त्वरित कार्रवाई कर हाथियों को गाँवों से बाहर निकाल सके. डॉ गोस्वामी ने कहा कि चाकुलिया प्रखंड की एक बड़ी आबादी हाथियों के उपद्रव से परेशान एवं डरी हुई है. पिछले 2 महीनों के दौरान हाथियों के उपद्रव से जान माल की काफी क्षति हुई है. परन्तु वन विभाग पूरी तरह निष्क्रिय है. डाॅ गोस्वामी ने युवाओं से हाथी प्रभावित गाँवों में ग्राम सुरक्षा समिति गठित करने का आग्रह किया. डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल हेतु ग्रामीणों ओर कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. 25 जुलाई तक प्रत्येक पंचायत के हाथी प्रभावित क्षेत्रों में ग्राम सुरक्षा समिति बनाने का निर्देश दिया. साथ ही डॉ गोस्वामी ने सभी समिति को आत्मनिर्भर बनाने हेतु निजी स्तर से टॉर्च और मशाल देने का आश्वासन लोगो को दिया. इस बैठक को बीस सूत्री के पूर्व अध्यक्ष शम्भुनाथ मल्लिक, राजीव महापात्रा, दिलीप महतो, शचीन्द्रनाथ पाल, तपन नायक, सुरेश सिंह, विजय महतो तथा महादेव महतो ने बैठक को संबोधित किया. मौके पर मणिन्द्र नाथ महतो, पिन्टु मल्लिक, रमानाथ महतो, हिमांशु बेरा, भवानी शंकर महतो, परिमल दास, अप्पु दास, राणा प्रताप गोप, मुरली मनोहर दास, बलराम दास, शिवम दे आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...