चाकुलिया प्रखंड के हाथी प्रभावित गाँवों राजबासा , माचाडीहा तथा बड़ामारा में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने जनसंपर्क अभियान चलाया तथा आगामी 6 जुलाई को चाकुलिया में हाथियों के उपद्रव को रोकने हेतु आहुत हल्ला बोल कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि विगत 2 महीनों के दौरान हाथियों के उपद्रव से 7 लोगों की जान जाने से समूचा क्षेत्र मर्माहत है. अब तो हाथी गाँवों में घुसकर जानमाल को क्षति पहुँचा रहे हैं. डॉ गोस्वामी ने कहा कि सरकार यहाँ के लोगों को भाग्य भरोसे छोड़ दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार अगर हाथी प्रभावित गाँवों में हाई मास्क लाईट लगाई रहती तथा लोगों को टार्च मुहैया कराई होती तो लोगों की जान बच सकती थी. उन्होंने सरकार से हाथियों को घने जंगलों की ओर भेजने हेतु कदम उठाने का आग्रह किया. इस मौके पर जामुआ पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभास हांसदा, भाजपा नेता विश्वनाथ सोरेन, दुर्गा पद गिरि, शुभेन्दु पात्र, करण किस्कू, गंगाराम हाँसदा, विश्वजीत दास, सनत गिरि, विरोचन नायक, भास्कर नायक आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...