चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के कालापाथर गाँव में ग्रामीणों की एक बैठक भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने किया. बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला उपाध्यक्ष साधन मल्लिक ने किया. इस दौरान ग्रामीणों ने डा गोस्वामी के समक्ष विभिन्न जनसमस्यों को रखा जिनमें प्रमुख रूप से नियमित बिजली आपूर्ति बहाल करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान आबंटित करवाने, स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने, बदहाल सड़कों का निर्माण तथा पेयजल की ब्यवस्था करने की मांग की. बैठक को संबोधित करते हुए डॉ गोस्वामी ने कहा कि हेमन्त सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में राज्य में विकास की गति काफी धीमी हो गई है. सर्बत्र भ्रष्टाचार का बोलबाला है. भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कें महज 6 महीनों में गड्ढों में तब्दील हो रही है. राज्य में बालू एवं पत्थरों का अवैध खनन हो रहा है. भ्रष्टाचार के आरोपों में कई पदाधिकारी तथा सत्तारूढ़ दल के निकटस्थ लोग जेल में बंद हैं. डा गोस्वामी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के युवाओं को 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था. रोजगार देना तो दूर रहा सरकार ने अबतक स्पष्ट नियोजन नीति ही बना न सकी. वस्तुतः राज्य की गठबंधन सरकार ने युवाओं को ठगा है. इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री राजीव महापात्र, कमलकांत सिंह, दुर्गा गिरी, सुभेंदु पात्र, विश्वनाथ सोरेन, गंगाराम हंसदा, पूर्ण सीट, जगन्नाथ पोलाई, गोबिंद माइती, मीनू पाल, चंपक पाल, पप्पू पाल, मलय माईती, गौरीशंकर पाल, सुनील पाल, दिवाकर पाल, आदित्य दास आदि उपस्थित थे.
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...