चाकुलिया प्रखंड के खेजुरिया, बड़पाट, जामडहरी तथा जामुआं गाँव में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिनेशानंद गोस्वामी ने शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया तथा लोगों से 16 जुलाई को जामुआं गाँव में आहुत निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आने का आग्रह किया. डा गोस्वामी ने कहा कि इस स्वास्थ्य शिविर में हाथी प्रभावित 12 गाँवों के लोगों को आमंत्रित किया गया है. हाथियों के दहशत से इन गाँवों के लोग इलाज करवाने शहर जा नहीं पाते है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर के 10 अनुभवी डाक्टरों के द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें चिकित्सीय सलाह प्रदान किया जाएगा तथा डाक्टरों के सलाह पर मरीजों को निःशुल्क दवाईयां भी प्रदान किया जाएगा. डॉ गोस्वामी ने लोगों विशेषकर युवाओं से प्रत्येक गाँव में ग्राम सुरक्षा समिति गठित करने का आह्वान किया. 21 युवाओं की यह समिति गाँवों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहेगा. इस मौके पर श्यामसुन्दरपुर मंडल अध्यक्ष बाघराय मान्डी, भाजपा नेता दुर्गा पद गिरि, विश्वनाथ सोरेन, करण किस्कू, कौशिक कुमार, शुभेन्दु पात्र, सनत गिरि, अरूण गिरि, कुशराम मुंडा, जगत सिखारी, अनाश दीगार, मोतीलाल गोप, मनसा गोप, रामेश्वर मुंडा सरकार मुंडा, कार्तिक मुंडा, अजय मुंडा, श्यामचन्द्र मुंडा, भगीरथ मुंडा, सूरज मुंडा, राजकुमार मुंडा, तरुण मुंडा, हेमंत मुंडा, बरुन मुंडा आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...