चाकुलिया प्रखंड के कूचियाशोली पंचायत अन्तर्गत कूसमाटी गांव के कारकेडीह बेहरा टोला निवासी नन्दलाल बेहरा के 35 वर्षीया पुत्री शेफाली बेहरा की बकरी चराने के क्रम में हुई वज्रपात से मृत्यु की सूचना पाकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र उनके आवास पहुंचे. इस दौरान भाजपा नेता ने शोकग्रस्त परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. साथ ही अविलम्ब मृतक के परिजन को उचित मुआवजा राशी देने का मांग घाटशिला अनुमंडल के अनुमंडलाधिकारी सत्यजीत रजक से दूरभाष पर संपर्क कर किया. अनुमंडलाधिकारी ने बहुत जल्द मृतक के परिजन को 4 लाख रुपया सरकारी प्रावधान के अनुरूप दिलाने का आश्वासन भाजपा नेता सरोज महापात्र को दिया. इसके अलावा भाजपा नेता सरोज ने प्रखंड के लोधाशोली पंचायत अन्तर्गत कलबादिया गांव के वरिष्ठ भाजपा नेता नित्यानंद गोप के बृदध माता की निधन का समाचार सुनकर गुरुवार की सुबह उनके आवास पर जाकर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया एवं शोकाकुल परिजनों से मिलकर सांत्वना दिया. तत्पश्चात भाजपा नेता भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रखंड के कूचियाशोली पंचायत अन्तर्गत जिरापाडा गांव के निमडांगा टोला निवासी सामाजिक कार्यकर्ता अपू महतो का धर्मपत्नि का पिछले दिनों निधन होने का समाचार सुनकर उनके आवास पर जाकर सान्त्वना दिया. इस मौके पर भाजपा के सहदेव गोप, जगदीश गोप, धनंजय गोप, त्रिलोचन राणा, अजय गोप, अशोक पति, शिशिर राणा आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...