जादूगोड़ा के वरिष्ठ भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता ने ईचड़ा निवासी जरूरतमंद महिला की बेटी की शादी में आर्थिक मदद कर मानवता की मिसाल पेश की है . जादूगोड़ा के उत्तरी ईचड़ा पंचायत अंतर्गत ईचड़ा गाँव की रहनेवाली महिला चांदना मंडल के पति की मौत हो चुकी थी . जिसके बाद पूरे परिवार को चलाने की जिम्मेदारी अकेली महिला चांदना मंडल के कन्धों पर ही है . वह दैनिक मजदूरी करके अपने परिवार का किसी तरह से पेट पाल रही है . हाल के ही दिनों में उसकी बेटी की शादी आसनबनी गाँव में तय हुई . जिसके बाद विवाह के आयोजन में आर्थिक परेशानी आड़े आ रही थी . इस बात की खबर भाजपा कार्यकर्त्ता रवि दास ने भाजपा नेता वर्धमान गुप्ता को दी जिसके बाद . वर्धमान गुप्ता ने आर्थिक रूप से कमजोर महिला चांदना मंडल के घर पहुँच कर उन्हें आर्थिक मदद और अन्य जरुरत का सामान उपलब्ध करवाया .
इस मौके पर उनके साथ भाजपा कार्यकर्त्ता सागर कर्मकार ,संतोष चौधरी , सौरव सिंह , दीप कर्मकार , रवि भूमिज आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे .