मोहित कुमार
दुमका:- परिसदन में बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने गलत तरीके से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इस मामले में ईडी द्वारा उन्हें बुलाया जाता है तो वे ईडी का सामना करने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. भागते फिर रहे हैं. कभी हाईकोर्ट जाते हैं तो कभी सुप्रीम कोर्ट ताकि इसे रुकवा सकें. उन्हें ईडी के सामने जाना चाहिए और सब कुछ बताना चाहिए पर ऐसा वे नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने काफी गड़बड़ियां कर रखी हैं. यह बात बाबूलाल मरांडी ने दुमका परिसदन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.आदिवासियों का रुझान भाजपा की ओरः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पिछले दो दिनों से वे पाकुड़ में आदिवासी अधिकार रैली कर रहे थे. कुछ दिन पूर्व यह कार्यक्रम साहिबगंज में भी हुआ था. दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी के इस कार्यक्रम में आदिवासियों की भीड़ उमड़ी, उससे यह पता चल रहा है कि आदिवासी समाज का रुझान भाजपा की ओर है. वह समझ चुके हैं कि भाजपा ही उनका हित चाहती है, जबकि और दल सिर्फ उनका इस्तेमाल करते हैं।