चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित डॉ दिनेशानंद गोस्वामी के जन सम्पर्क कार्यालय में भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक बैठक जिला अध्यक्ष रंगलाल महतो की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. इस बैठक में पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा दिनेशानंद गोस्वामी शामिल हुए. बैठक में विभिन्न पंचायतों से आये कार्यकर्ताओं ने बताया की अनेक गाँवों के लोग हाथियों के दहशत से रात में सो नहीं पाते है. गाँवों के लोगों को हाथियों के डर के साये में रहना पड़ता है. डॉ गोस्वामी ने सभी कार्यकर्ताओं की बात को ध्यान से सुना और कहा कि चाकुलिया तथा बहरागोड़ा प्रखंड हाथियों के उपद्रव का प्रभावित क्षेत्र बन गया है. पिछले 3 महीनों के दौरान इन दोनों प्रखंडों में हाथियों के उपद्रव से अब तक 8 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. हाथियों ने 50 से अधिक घरों को क्षतिग्रस्त किया है तथा सैकड़ों एकड़ धान एवं सब्जी के फसलों को बर्बाद कर दिया है. डा गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार इस क्षेत्र में हाथियों के उपद्रव को रोकने के लिए गंभीर नहीं है. भारतीय जनता पार्टी लोगों के इस मुश्किल वक्त पर साथ खड़ी है. उन्होंने सरकार से विशेषकर वन विभाग से मांग किया कि सरकार एक टास्क फोर्स गठित कर जंगली हाथियों के झुंड को घने जंगलों की ओर भेजने की व्यवस्था करे. गोस्वामी ने हाथियों के उपद्रव से लोगों के मारे जाने पर मृतक के आश्रितों को 10 लाख रूपये मुआवजा देने तथा हाथियों के द्वारा लोगों के घरों तथा फसलों के क्षतिग्रस्त किये जाने पर उसके बाजर मूल्य पर मुआवजा राशि भुगतान करने की मांग किया है. उन्होंने कहा कि हाथियों के उपद्रव को रोकने हेतु आगामी 6 जुलाई को चाकुलिया के फॉरेस्ट कार्यालय के समक्ष विशाल जन प्रदर्शन किया जाएगा. बैठक को राजीव महापात्रा , सुरेश सिंह, दिलीप महतो, लखिन्दर कपाट, मणिन्द्र नाथ महतो, सचिन्द्रनाथ पाल, दुर्गापद गिरि, विश्वनाथ सोरेन, पिन्टु मल्लिक, देवाशीष मंडल एवं शुभेन्दु पात्र ने भी संबोधित किया. इस बैठक का संचालन पार्टी के जिला उपाध्यक्ष हरिसाधन मल्लिक ने किया. इस मौके पर भवानी शंकर महतो, उत्तम कुमार मुर्मू, जहर गोप, महादेव महतो, भवतारण गिरि, रमानाथ महतो, सनत गिरि, सुशान्त गिरि, परिमल दास, बलराम दास, अप्पु दास,हिमांशु बेरा, मुरली मनोहर दास, मिन्टु नंदी, अरूण गिरि, करण किस्कू , गंगाराम हांसदा, मुन्ना भारती एवं अन्य सभी युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...